अगर आपको भी अर्जुन की तरह पता हो की मुझे बस चिड़िया की आँख को ही निशान बनाना है, तो आप चिड़िया की आँख पर ही निशान लगाओगे ना की उस पेड़ के फूल, पत्तियों पर जिसपर वो चिड़िया बैठी हुई है।

ठीक वेसे ही इक SEO Agency को चलाने के लिए भी आपको पता होना चाहिए की इक्सेक्ट्लि आपको करना क्या है?

अगर आपको नहीं पता की आपको करना क्या है, तो आप भी द्रोणाचार्य के बाकी students की तरह पेड़ के फूल, पत्तियों मे ही उलझ कर रह जाएंगे ।

अगर आप भी अपने clients को अच्छी वैल्यू देना चाहते है, तो आपके पास इक proper process होनी ही चाहिए की कोन-कोनसे task करने है ओर कैसे करने है ।

इस ब्लॉग पोस्ट मे, हम ऐसे ही कुछ important tasks के बारे बात करेंगे । तो चलिए शुरू करते है बिना किसी …. के ।

SEO Agency all working process by digitalsunilkumar from digitalorix

तो चलिए मै हर इक step को आपको explain करने की कोशिश करता हूँ :

SEO Agency के लिए Complete SEO Process:

Step 01: Client के Business को समझना

तो चलिए guys client के business को समझने की कोशिश करते है। लेकिन उससे पहले ये जानना भी तो जरूरी है की क्लाइंट के business को क्यों जानना है?

देखिए दोस्तों अगर आपको आपके क्लाइंट के बारे मे A-to-Z नालिज नहीं है तो आप उस क्लाइंट के लिए केसे मार्केटिंग कर पाओगे?

बिना क्लाइंट के business को समझे मार्केटिंग करना मतलब अंधेरे मे तीर चलाना । अगर आप बिना क्लाइंट के business को समझे मार्केटिंग कर रहे हो तो ऐसा भी हो सकता है की आपके क्लाइंट की टारगेट ऑडियंस का पेट दर्द कर रहा हो और आप उन्हे सिर दर्द की गोली थमा रहे हो ।

तो इन कुछ points की help से समझने की कोशिश करते ही की क्लाइंट के बिजनस को समझना क्यों जरूरी है:

  • ये आपके क्लाइंट की टारगेट ऑडियंस के pain points को समझने मे आपकी मदद करेगा
  • ये आपको इक clear vision देगा की कौनसी ऑडियंस के लिए कौनसा प्रोडक्ट या सर्विस ठीक होगी
  • क्लाइंट के बिजनस को समझने के बाद आप आपके क्लाइंट के लिए buyer-persona बना सकते है
  • ये आपको हेल्प करेगा आपके क्लाइंट के “यूनीक सेलिंग पॉइंट्स” को जानने व समझने मे

तो इसके बाद next question जो आता है की भाई क्लाइंट से सारी इनफार्मेशन केसे ले और buyer-persona जिसमे की टारगेट ऑडियंस की इनफार्मेशन होती है वो केसे बनाए? तो जानते है इनके बारे मे

Client के बारे मे कम्प्लीट इनफार्मेशन केसे ले?

आपको क्या लगता है, आपके क्लाइंट के प्रोडक्ट और सर्विसेज़ के बारे मे सबसे ज्यादा कोन अच्छे से बता पाएगा?

अगर कोई मुझसे पूछे तो मेरा सिम्पल सा जवाब होगा… क्लाइंट खुद ।

तो आप क्या कर सकते हो क्लाइंट से उसके बिजनस ओर सर्विसेज़ के बारे मे इनफार्मेशन लेने के लिए?

आप सोचो जब तक मै जो बताना चाहता हूँ, वो मै बता देता हूँ ।

मै क्या करता हूँ, मुझे जो भी इनफार्मेशन क्लाइंट से पुछनी है उनकी इक लिस्ट बना लेता हूँ ओर उस लिस्ट को गूगल शीट्स मे add कर लेता हूँ ।

पर बार बार हर इक क्लाइंट के लिए ऐसा ही काम करने के बाद माना अब्ज़र्व किया की मै same repeated question ही भेज रहा हु तो फिर मेरे दिमाग की बुझी हुई बत्ती जली ओर मेने सोचा की क्यों न इक fix हिन्दी मे बोले तो स्थाई google sheets का पैटर्न बना लिया जाए। ताकि जेसे ही कोई नया क्लाइंट आए गूगल शीट फेंक मारो उसके मुह पे।

तो करलो नीचे पड़ी शीट को डाउनलोड और दे मारो क्लाइंट के मुह पे

Similar Posts